Punjab: Mohali में अनूठी पहल, गाय के गोबर से बनाई जा रही है मूर्तियां और दीये | वनइंडिया हिंदी

2020-11-01 11

As the festival of Diwali is approaching, an NGO in Mohali, started making idols and earthen lamps out of cow dung. The director of the NGO said that there are about 1000 cows in his cowsheds in Chandigarh and Mohali. He and his team together decided to use cow dung and used it to make sticks and flower pots.

ये नजारा पंजाब के मोहाली का है.. जहां गाय के गोबर से गणेश जी की मूर्ति और दीये बनाए जा रहे है। ये तो सभी जानते है कि त्यौहारी सीजन शुरु हो गया है और दिवाली के पावन पर्व को अब कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में हर कोई दिवाली को लेकर काफी उत्साहित है। तो वही पंजाब में कुछ खास तरीके से दिवाली की तैयारी चल रही है। जी हां पंजाब के मोहाली में एक गैर सरकारी संगठन ने दिवाली से पहले, गोबर से मूर्तियां और दीये बनाने का काम शुरु किया है। बड़े पैमाने पर गायों को पालने वाले इस एनजीओ ने दीपावली को लेकर खास तैयारी की है। आइए आपको फिर दिखाते है किस तरह से गाय के गोबर से मूर्तियां बनाई जा रही है।

#Punjab #CowDung #Diwali2020

Videos similaires